आज 279 नये कोरोना के केस आये
उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 279 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6866 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 6866 में से 3811 ठीक हो चुके है अब 2945 सक्रिय केस है ।
जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या
ऊधम सिंह नगर में 81
हरिद्वार 74
देहरादून में 50
पिथौरागढ़ 26
नैनीताल 20
अल्मोड़ा 18
उत्तरकाशी 05
पौड़ी गढ़वाल 03
टिहरी गढ़वाल 01
चंपावत 01
उत्तरकाशी की मनेरी झील में स्पीड बोट की शुरुआत।
राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए पर्यटन का क्षेत्र बहुत ही महत्वपूर्ण है। हमने बहुआयामी पर्यटन के लिए होम स्टे, 13 डिस्ट्रिक्ट 13 नए डेस्टीनेशन, एडवेंचर स्पोर्ट्स आदि अनेक योजनाएं शुरू की हैं। आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड के लिए पर्यटन प्रमुख माध्यम हो सकता है। एडवेंचर स्पोर्ट्स में युवाओं के लिए स्वरोजगार की काफी सम्भावनाएं हैं। इसी प्रकार का एक प्रयास है उत्तरकाशी की मनेरी झील में स्पीड बोट की शुरुआत। पर्यटन विभाग द्वारा सीमान्त क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत इसे प्रारंभ किया गया। इससे पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को एक बेहतर दिशा मिलेगी। जब स्थितियां सामान्य होंगी तो निश्चित रूप से इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने देहरादून व हरिद्वार के टिहरी बांध विस्थापित क्षत्रों के 9 गांवों को राजस्व ग्राम बनाये जाने की दी स्वीकृति।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद देहरादून के टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र पशुलोक ऋषिकेश के सात गांवों तथा जनपद हरिद्वार के टिहरी विकास नगर एवं टिहरी बन्द्राकोटी को राजस्व ग्राम बनाये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। राजस्व ग्राम बनने से यहां के निवासियों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा तथा ग्राम पंचायतों का भी गठन हो सकेगा। राजस्व ग्राम घोषित किये गये ग्रामों में टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र पशुलोक के ग्राम, माली देवल, विरयाणी, पैंदार्स, असैना, लम्बोगडी, गोजियाड़ा सिरांई, सिरांई राजगांव तथा डोबरा कुल सात गांव, जबकि हरिद्वार जनपद के टिहरी बांध परियोजना विस्थापित क्षेत्र पथरी भाग 3 के पूर्व एवं पश्चिम क्षेत्र के ग्राम टिहरी विकास नगर एवं टिहरी बन्द्राकोटी शामिल हैं।
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दिव्यांग अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को प्रोत्साहन स्वरूप 20 हजार रूपये का दिया गया ।
देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर हैली सेवा शुरू
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को आरसीएस उड़ान योजना के अन्तर्गत देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर हैली सेवा का आनलाईन शुभारम्भ किया। यह सेवा पवन हंस लि. द्वारा दी जा रही है। ।
जुन्याली उत्तराखण्ड की पहली म्यूज़िकल डॉल |
★ उत्तराखण्ड बोर्ड का रिजल्ट जानने के लिए क्लिक करें
★ आज के कैबिनेट के फैसले जानने के लिए लिंक पर जाएं
उत्तराखंड कैबिनेट : आज की कैबिनेट के 24 बड़े फ़ैसले जाानने के लिए पूरी खबर पढ़ें।।web news।।
★ पॉजिटीव वेब
उत्तराखंड बोर्ड के परिणाम घोषित, गौरव ने बढ़ाया टिहरी का गौरव
★ गुड न्यूज
★ 28 जुलाई 2020 का कोरोना अपडेट