प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी 21 अक्टूबर को केदारनाथ धाम आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल केदारनाथ और बद्रीनाथ आएंगे। उनके दौरे को देखते हुए तैयारियां जोरों पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की जा रही है। लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही केदारनाथ रोप-वे परियोजना की आधारशिला रखेंगे और इसके बाद आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि- स्थल जाएंगे। प्रधानमंत्री मंदाकिनी और सरस्वती अष्टपथ के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद श्री मोदी बद्रीनाथ पहुंचेंगे और मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री नदी तट विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और चमोली के माणा गांव में सड़क और रोप-वे परियोजना की आधारशिला रखेंगे। केदारनाथ रोपवे लगभग 10 किलोमीटर लंबा होगा। यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा, जिससे दोनों स्थानों के बीच यात्रा का समय लगभग 30 मिनट का रह जाएगा। हेमकुंड रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा। यह लगभग 12 किलोमीटर लंबा होगा और यात्रा समय को एक दिन से कम करके केवल 45 मिनट तक सीमित कर देगा। यह रोपवे घांघरिया को भी जोड़ेगा, जो फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का प्रवेश द्वार है।