राजस्थान/गुजरात सीमा से एनएच-754ए का संतालपुर खंड तक 6 लेन वाला नियंत्रित हरित राजमार्ग निर्माण कार्य प्रगति पर है

National News Uncategorized

केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कहा है कि राजस्थान/गुजरात सीमा से संतालपुर खंड तक 6 लेन वाली एनएच-754ए की नियंत्रित हरित राजमार्ग परियोजना पूरी प्रगति पर है।
राजमार्ग मंत्री ने कहा कि यह खंड भारतमाला परियोजना चरण-1 के तहत गुजरात में अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे का हिस्सा है और इसे 2,030 करोड़ रुपये की परियोजना लागत से बनाया जा रहा है। एक बार परियोजना पूरी हो जाने के बाद, इस खंड में यात्रा का समय 2 घंटे कम हो जाएगा और यात्रा दूरी 60 किमी कम हो जाएगी।
श्री गडकरी ने कहा कि प्रदूषण के स्तर को कम करने, पूरे खंड के रास्ते में बीचोंबीच और छायादार मार्ग पर वृक्षारोपण पारिस्थितिकी तंत्र को समृद्ध करेगा और एसडीजी को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि यह मार्ग सीमा पर तैनात बलों/सशस्त्र बलों/सैन्य वाहनों आदि को आवाजाही की आसान सुविधा प्रदान करेगा, क्योंकि यह भारत-पाक सीमा के करीब है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में नए भारत को विश्‍वस्‍तरीय बुनियादी ढांचे का केन्द्र बनाने के संबंध में श्री गडकरी ने कहा कि सरकार उत्‍कृष्‍ट संपर्क और विश्‍वस्‍तरीय बुनियादी ढांचे के माध्‍यम से भारत को बदलने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *