प्रदेश में आगामी 14, 15 और 16 सितंबर को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 14 सितंबर से 16 सितंबर तक नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, देहरादून और टिहरी ज़िलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान खिसकने की संभावना है जिससे कहीं-कहीं सड़कें बाधित हो सकती हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में नदी-नालों में भी उफान आ सकता है। इस बीच आज और कल नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत ज़िलों के कुछ जगहों पर बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
