पीएम मोदी 1-2 सितंबर को कर्नाटक और केरल के दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड में पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वे मंगलुरु में करीब 3,800 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
PMO ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में बताया है कि पीएम मोदी 1-2 सितंबर को कर्नाटक और केरल के दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री 1 सितंबर को शाम 6 बजे, कोचीन हवाई अड्डे के पास कलाडी गांव में आदि शंकराचार्य के पवित्र जन्मस्थान श्री आदि शंकर जन्मभूमि क्षेत्र का दौरा करेंगे।
INS विक्रांत करेंगे समर्पित
प्रधानमंत्री 2 सितंबर को सुबह 9:30 बजे, कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में आईएनएस विक्रांत के रूप में पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री विशेष रूप से रणनीतिक क्षेत्रों में आत्मानिर्भर भारत के प्रबल समर्थक रहे हैं, विशेष तौर पर रणनीतिक सेक्टर के। रक्षा सेक्टर में आत्मनिर्भरता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में प्रधानमंत्री पहले स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत को देशसेवा में समर्पित करेंगे।
इस पोत को घरेलू स्तर पर डिजाइन किया गया और इसे आईएनएस विक्रांत के नाम से एक विमान वाहक पोत के रूप में विकसित किया गया है। इसका डिजाइन भारतीय नौसेना की अपनी संस्था वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो ने तैयार किया है तथा इसका निर्माण पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की शिपयार्ड कंपनी, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने किया है। विक्रांत का निर्माण अत्याधुनिक स्वचालित विशेषताओं से लैस है और वह भारत के सामुद्रिक इतिहास में अब तक का सबसे विशाल निर्मित पोत है।
स्वदेशी वायुयान वाहक का नाम उसके विख्यात पूर्ववर्ती और भारत के पहले विमान वाहक पोत के नाम पर रखा गया है, जिसने 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह पोत तमाम स्वदेशी उपकरणों और यंत्रों से लैस है, जिनके निर्माण में देश के प्रमुख औद्योगिक घराने तथा 100 से अधिक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम संलग्न थे। विक्रांत के लोकार्पण के साथ भारत के पास दो सक्रिय विमान वाहक पोत हो जायेंगे, जिनसे देश की समुद्री सुरक्षा को बहुत बल मिलेगा।
नौसेना पताका (निशान) का भी करेंगे अनावरण
आयोजन के दौरान, प्रधानमंत्री औपनिवेशिक अतीत को दूर करते हुए और समृद्ध भारतीय समुद्री विरासत के अनुरूप नए नौसेना पताका (निशान) का भी अनावरण करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे प्रधानमंत्री मंगलुरु में करीब 3800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री न्यू मैंगलोर पोर्ट अथॉरिटी द्वारा शुरू किए गए कंटेनरों और अन्य कार्गो को संभालने के लिए बर्थ नंबर 14 के मशीनीकरण के लिए 280 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजना का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री बंदरगाह द्वारा शुरू की गई करीब 1,000 करोड़ रुपए की पांच परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।