गोपेश्वर में आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव सांस्कृतिक उत्सव में प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों को सम्मानित किया गया

UTTARAKHAND NEWS

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाईन में आयोजित सांस्कृतिक उत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा कुमाँऊ, गढ़वाली एवं अन्य लोकनृत्य, भजन द्वारा अपनी- अपनी प्रतिभा का प्रस्तुतिकरण कर सभी उपस्थित दर्शकों का मनमोह लिया। जिसकी अतिथियों व उपस्थित दर्शकों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। उक्त कार्यक्रम में विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग कर उक्तृष्ट प्रर्दशन किया गया। आज पुलिस कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे महोदया द्वारा सभी विद्यालयों के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
महोदया द्वारा छात्र-छात्राओं की कार्यकुशलता से किए सामाजिक/सांस्कृतिक कार्यों में सहभागिता की सराहना व प्रशंसा की गयी व भविष्य में इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्यक्षमता के साथ कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने हेतु आह्वान किया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर थानों/फायर सर्विस द्वारा लगाई गई झांकी में प्रथम स्थान थाना गोपेश्वर, द्वितीय – थाना कर्णप्रयाग कर्ण प्रयाग
तृतीय-थाना जोशीमठ व सांत्वना पुरस्कार- फायर स्टेशन गोपेश्वर द्वारा प्राप्त किया गया जिन्हें महोदया द्वारा पुरस्कृत किया गया।
तदोपरांत महोदया द्वारा सभी शिक्षकों से चमोली पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे अभियान एक साझू प्रयास, पुलिस वाला गुरजी का साथ व ड्रग्स जागरुकता हेतु चलाए जा रहे अभियान में सहयोग की अपील की । इस दौरान शिक्षकों द्वारा महोदया के सम्मुख अपने सुझाव रखे गए जिसके लिए महोदया द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इस दौरान पीस पब्लिक,सुबोध प्रेम विद्या मन्दिर, आदर्श विद्या मन्दिर, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल,राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *