सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा हैं कि नैतिकता, अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिकी तथा पर्यावरण देश के चार महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। श्री गडकरी ने आज मुम्बई में भारत की पहली ई-डबल डेकर वातानुकूलित बस के उदघाटन अवसर पर यह बात कही। अशोक लेलैंड की सहायक कम्पनी स्विच मोबिलिटी लिमिटेड ने इस बस का निर्माण किया है। इसे स्विच इलेक्ट्रिक व्हीकल-22 के नाम से जाना जाता है। यह बस नवीनतम प्रौदयोगिकी, अत्याधुनिक डिजाइन, आरामदायक और उच्च सुरक्षा उपकरणों से सुसज्जित है।
श्री गडकरी ने प्रदूषण मुक्त भारत पर जोर देते हुए कहा कि देश में 35 प्रतिशत प्रदूषण पेट्रोल और डीजल के कारण होता है।
श्री गडकरी ने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग देश के लिए एक महत्वपूर्ण व्यवसाय है क्योंकि इसमें रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह उद्योग राज्यों तथा केंद्र सरकार को सबसे अधिक वस्तु और सेवा कर देता है।
श्री गडकरी ने कच्चे तेल के आयात को एक मुख्य चुनौती बताया, जिसका देश वर्तमान में सामना कर रहा है।