प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आज कहीं-कहीं तीव्र बौछार और मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हुई। देहरादून के साथ ही नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर जिले में भी आज बारिश हुयी। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश भर के पर्वतीय जिलों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जतायी है। इसके अलावा विभाग ने नदी-नालों का जल स्तर बढ़ने के साथ ही अति प्रवाह और निचले स्थानों में जलभराव का अंदेशा जताया है। मौसम विभाग के अनुसार संवेदनशील स्थानों में हल्का व मध्यम भूस्खलन होने और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़क-राजमार्गों पर अवरोध व भू-कटाव भी हो सकता है।