मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। इसके अलावा जनपद देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और पौड़ी में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसनू के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी के चारधाम यात्रा मोटर मार्ग पर चिह्नित 77 अतिसंवेदनशील स्थलों पर क्रेश बैरियर लगाए जाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग सतपाल महाराज और कैबिनेट मंत्री परिवहन विभाग चंदनराम दास को अर्द्ध शासकीय पत्र लिखकर चिह्नित संवेदनशील स्थलों पर दो चरणों में क्रेश बैरियर लगाने को लेकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।