USERC News : जल संरक्षण, जल गुणवत्ता एवम् स्वास्थ्य स्वच्छता विषय पर यूसर्क द्वारा बागेश्वर में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ।।Web News।।

userc news

राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ

आज उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण एवं सतत् विकास संस्थान कोसी कटार मल अल्मोड़ा के सहयोग से “जल संरक्षण, जल गुणवत्ता एवं स्वास्थ्य स्वच्छता” विषय पर विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।उत्तराखंड जल संस्थान देहरादून स्थित राज्य स्तरीय जल गुणवत्ता प्रयोग शाला के तकनीकी प्रबंधक डॉ विकास कंडारी ने जल गुणवत्ता जांचने की विभिन्न वैज्ञानिक विधियों को प्रयोगात्मक किट के माध्यम से पानी के pH, TDS, कठोरता, नाइट्रेट, आयरन, फ्लोराइड, बैक्टीरिया आदि के कम खर्च में घरेलू स्तर पर परीक्षण करने का सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। उपस्थित प्रतिभागियों के सभी प्रश्नों का समाधान भी विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया। यूसर्क के प्रोग्रामर राजदीप जंग ने टेक्नोलॉजी का प्रयोग जल प्रबंधन में करने को कहा
कार्यक्रम के मुख्य अन्वेषक एवम् यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने जल से संबंधित विभिन्न डाटा के माध्यम से जैसे वर्षा की मात्रा,भूजल की उपलब्धता एवम् भविष्य की जल आवश्यकता आदि पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने पर्वतीय जल स्रोतों के संरक्षण एवम् संवर्धन की विभिन्न विधियों को विस्तार से बताया जिसमें रिचार्ज पिट बनाना, रिचार्ज साफ्ट बनाना, रिचार्ज ट्रेंच बनाना,बुश चेक डैम बनाना, परकोलेशन टैंक, वर्षा जल संरक्षण तथा वर्षा जल संरक्षण में महिलाओं का योगदान व विद्यार्थी गतिविधि पर विस्तार से बताया। उन्होंने पहाड़ी जल स्रोतों को बचाने के लिए सामूहिक रूप से मिलकर कार्य करने का आवाहन किया।
कार्यक्रम समन्वयक दीप चन्द्र जोशी ने जल संरक्षण को आज की आवश्यकता बताया तथा उपस्थित सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

यह भी पढेUSERC News : जल संरक्षण, जल गुणवत्ता एवम् स्वास्थ्य स्वच्छता विषय पर यूसर्क द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ।। 

कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर, राजकीय इंटर कॉलेज मंडलसेरा, राजकीय जूनियर हाई स्कूल, ओखालसो, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बमराड़ी, अमसरकोट, स्पालगेवा, बिलखेत, पगना, बिल्लौना, जुनायल, घिंघू तोला, धुंगापार्ली आदि विद्यालयों के शिक्षकों, विद्यार्थियों,ग्रामीणों, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों आदि के द्वारा 65 प्रतिभागियो प्रतिभाग किया ।
आज की अन्य खबरें

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *