मिशन मर्यादा : हुक्का पीकर हुड़दंग करने वाले 10 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार

UTTARAKHAND NEWS

आज  कोतवाली चमोली क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक द्वारा गुड़गांव से आये 06 व्यक्तियों को हुक्का पीकर हुड़दंग करते हुए कोठियालसैण में पकड़ा जिसकी सूचना कोतवाली चमोली को दी गयी तदोपरांत सभी को गिरफ्तार किया गया।
उपनिरीक्षक ऋषिकांत पटवाल  द्वारा दौराने चैकिंग गड़ोरा(पीपलकोटी) के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुक्का पीकर हुडदंग करते हुए 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
सभी दस व्यक्तियों का मिशन मर्यादा के तहत 81 पुलिस एक्ट में 500-500 रुपए नकद चालान कर कुल ₹5000 जुर्माना लिया गया व हुक्के को कब्जे में लिया गया।
चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों व पर्यटकों से आग्रह है कि देवभूमि की पवित्रता,अखंडता को बनाए रखें। मिशन मर्यादा को सफल बनाने के लिए चमोली पुलिस का सहयोग करें। चमोली पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के अंतर्गत भविष्य में भी धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग एंव पर्यटक स्थलों में सार्वजनिक रुप से नशा व गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.