मुख्यमंत्री ने पंतनगर में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) उत्तराखण्ड के प्रांतीय अधिवेशन में प्रतिभाग किया

UTTARAKHAND NEWS

आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) उत्तराखण्ड के प्रांतीय अधिवेशन में प्रतिभाग करते हुए कहा कि लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता एक महत्वपूर्ण स्तंभ है और इसका संतुलन पत्रकारों पर टिका हुआ है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता पारदर्शी होनी चाहिए एवं आम आदमी से जुड़ी होनी चाहिए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे राज्य में इसी प्रकार की पत्रकारिता हो रही है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि चुनाव से पहले प्रदेश की जनता से किए गए वादों के अनुरूप सरकार काम कर रही है। प्रदेश में #यूनिफॉर्मसिविलकोड को लागू करने की दिशा में सरकार ने काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों से #CharDhamYatra बाधित थी, इस साल यह यात्रा विधिवत रूप से शुरू हो चुकी है, जो कि एक ऐतिहासिक यात्रा बनेगी। इस बार हमारी कल्पना से भी अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं।कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) उत्तराखण्ड के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *