केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में सोनप्रयाग से लेकर धाम तक संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों और उनके स्वामियों के साथ ही हॉकरों का अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने इसके संबंध में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों से जाम की स्थिति और अव्यवस्था की शिकायतें प्राप्त होने के बाद यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अनिवार्य रुप से घोड़ा-खच्चर के साथ हॉकर के होने के निर्देश भी दिए। घोड़े-खच्चर स्वामी द्वारा बिना हॉकर के घोड़े-खच्चरों का संचालन किए जाने पर उनका तत्काल चालान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने यात्रा मार्ग में निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए ताकि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी और असुविधा न हो।
