कुछ दिन पहले निवासी कर्णप्रयाग द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग में आकर तहरीर दी कि मेरे पुत्र रिजवान सिद्दकी को दिनांक 16.4.2022 की सुबह करीब 10:00 बजे राजेन्द्र एवं अरविंद घर से बुलाकर अपने साथ ले गए थे। उसके बाद से मेरा पुत्र घर नहीं आया है। दिनांक 19.4.2022 को मेरे पुत्र का शव अलकनन्दा नदी के किनारे बरामद हुआ है। मुझे पूरा शक है कि उक्त दोनों व्यक्तियों ने ही मेरे पुत्र की हत्या की है।
उक्त तहरीर को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरा अभियुक्त अरविंद उक्त हत्या के मुकदमे में वांछित था।
पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उक्त वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 5000 रुपये ईनाम की घोषणा की गई।




