देहरादून। शास्त्रीय नृत्य को बढ़ावा देने वाली संस्था Vibrant Feet द्वारा आयोजित नृत्य कार्यक्रम “नृत्य–संगम : A Harmony of Rhythms” गोरखाली सुधार सभा, देहरादून में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कला, संस्कृति और अनुशासन का सुंदर संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। इसके बाद विद्यार्थियों ने शिव स्तुति प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके पश्चात Vibrant Feet के विद्यार्थियों ने गढ़वाली, जौनसारी, पंजाबी और फिल्मी गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
नृत्य प्रस्तुतियों के दौरान कलाकारों के आत्मविश्वास, भाव-भंगिमा और मंच अनुशासन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। हर प्रस्तुति पर सभागार तालियों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पदम सिंह थापा, अध्यक्ष – गोरखाली सुधार सभा तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती शुभवंती उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष – ब्लॉक पंचायत उपस्थित रहीं। अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, कला प्रेमी और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने विद्यार्थियों की मेहनत और कला की सराहना की।
कार्यक्रम की आयोजक गुंजन आले ने कहा कि नृत्य बच्चों के आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास का माध्यम है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देने के साथ किया गया।




