अजमेर (राजस्थान) – मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज तीर्थराज पुष्कर की पावन भूमि पर स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री ब्रह्मा जी मंदिर में विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की।
मुख्यमंत्री ने प्रजापिता ब्रह्मा जी से उत्तराखंड राज्य सहित सभी प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि —
“तीर्थराज पुष्कर सदियों से सनातन संस्कृति, तप, योग और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रमुख केन्द्र रहा है। यहां का वातावरण हर आगंतुक को दिव्यता और शांति से परिपूर्ण कर देता है।”
तीर्थराज पुष्कर को “भगवान ब्रह्मा का एकमात्र मंदिर” होने के कारण विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व प्राप्त है, जहां देश-विदेश से श्रद्धालु प्रतिवर्ष दर्शन के लिए आते हैं।




