16, 18 व 21 जून को बाजार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खुलेंगे,जाने गाइडलाइन ।।web news।।

Covid-19 Update

22 जून के बाद हो सकती है अनलॉक की प्रक्रिया शुरू

राज्य सरकार ने कुछ रियायतों के साथ कोविड कर्फ्यू 22 जून सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया है। सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार कोविड की परिस्थितियों की समीक्षा करने के बाद सरकार 22 जून से अनलाॅक की दिशा में कदम बढ़ाएगी । सुबोध उनियाल ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के दौरान वर्तमान में लागू व्यवस्था के साथ ही इस हफ्ते कुछ और रियायत भी दी जा रही है। सुबोध उनियाल कहा कि व्यापारियों की मांग को देखते हुए सरकार ने पिछले हफ्ते से तीन दिन बाजार खोलने की अनुमति दी है। इस हफ्ते भी 16(आज), 18 व 21 जून को बाजार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुलेंगे। 16 व 21 जून को स्टेशनरी व पुस्तकों की दुकानें भी खुलेंगी। मिष्ठान विक्रेताओं की मांग को देखते हुए शनिवार व रविवार को छोड़कर हफ्ते में पांच दिन मिठाई की दुकानें खोलने की छूट दी गई है। विवाह समारोह व अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए पूर्व में निर्धारित अधिकतम 20 व्यक्तियों की संख्या को बढ़ाकर 50 किया गया है। जबकि विवाह समारोह में शामिल होने के लिए 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। शहरी क्षेत्रों में विक्रम व आटो को पूरी क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में जहां संक्रमण के मामले नहीं हैं, वहां बाजार खोलने के संबंध में निर्णय लेने के लिए जिलाधिकारी अधिकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू के शेष प्रावधान वही रखे गए हैं, जो पिछले हफ्ते लागू थे ।

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *