सितंबर से सुचारू रूप से चलेगी चारधाम यात्रा:बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी

UTTARAKHAND NEWS

(देहरादून)31अगस्त,2025

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी)अध्यक्ष श्री हेमंत द्विवेदी ने कहा है कि मानसून थमते ही सितंबर माह से चारधाम यात्रा सुचारू रूप से संचालित होगी और बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ी वृद्धि होगी।

उन्होंने बताया कि कपाट खुलने से लेकर 29 अगस्त तक श्री बदरीनाथ धाम में 12,85,296 तथा श्री केदारनाथ धाम में 14,72,385 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इस प्रकार दोनों धामों में अब तक कुल 27,57,681 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के प्रचार-प्रसार हेतु कपाट खुलने के दौरान स्वयं धामों में उपस्थिति दर्ज की। उन्होंने माना कि बरसात के मौसम में हुई अतिवृष्टि और आपदा से प्रदेश को जन-धन की हानि हुई है और इसका असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ा है। कई बार मार्ग भूस्खलन से बाधित हुए, लेकिन प्रशासन की तत्परता से मार्ग शीघ्र सुचारू किए गए।

उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन तीर्थयात्रियों की सहायता हेतु लगातार सक्रिय हैं। इसी कारण अवरोधों के बावजूद श्री बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा निरंतर चल रही है।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि बरसात के दौरान यात्रा पर निकलने से पहले मौसम की स्थिति और पूर्वानुमान का आंकलन अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *