देहरादून। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रवीर गयात्री के नेतृत्व में हिंदी फिल्म ‘टींचरी माई’ का भव्य पोस्टर एवं ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर फिल्म, साहित्य और पत्रकारिता जगत की अनेक हस्तियाँ मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस फिल्म को उत्तराखंड की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। जानकारी के अनुसार ‘टींचरी माई’ जल्द ही 155 थिएटरों में एक साथ रिलीज होगी। फिल्म में उत्तराखंड की संस्कृति, लोककथाओं और सामाजिक सरोकारों को विशेष रूप से दर्शाया गया है।
फिल्म समीक्षकों का मानना है कि ‘टींचरी माई’ न केवल मनोरंजन करेगी बल्कि उत्तराखंड की अस्मिता और परंपराओं को बड़े पर्दे पर सजीव रूप से प्रस्तुत करेगी।