(ब्रासीलिया,ब्राजील)09जुलाई,2025.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान का नाम ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ सम्मान है। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने PM मोदी को ये सम्मान दिया है। ये सम्मान भारत और ब्राजील के रिश्तों को मजबूत करने के लिए दिया गया है।
राष्ट्रपति सिल्वा ने कहा कि पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने में बहुत मदद की है। दोनों देशों ने मिलकर कई अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी काम किया है। इसलिए उन्हें ये सम्मान दिया गया है। बता दें कि मई 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के पदभार ग्रहण करने के बाद से यह किसी विदेशी सरकार द्वारा उन्हें दिया गया 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है