Uttarakhand Police : DGP अशोक कुमार की संवेदनशीलता और पुलिस के तुरंत एक्शन से बहन को मिला उसका भाई, पढ़े खबर

UTTARAKHAND NEWS

एक बार फिर DGP अशोक कुमार का संवेदनशील चेहरा सामने आया है। जहां मानसिक तनाव के चलते घर से नाराज होकर गए युवक को उसके परिवार से मिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। जिससे उस युवक जान जोखिम से बाहर है और एक बिटिया के विवाह में होने वाले विघ्न भी टल गया।

बुधवार 02 फरवरी कालीदास रोड, देहरादून निवासी एक युवती ने DGP से सम्पर्क कर बताया कि मेरा भाई निखिल जोशी नाराज होकर घर से चला गया है। मेरे पिता जी का हर तीसरे दिन डायलिसिस होता है और 10 फरवरी को मेरी शादी होनी है। हम बहुत परेशान हैं। एक पल की भी देरी, अनहोनी में तब्दील हो सकती है।

किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका के चलते DGP ने तुरंत देहरादून पुलिस को निखिल को शीघ्र बरामद करने के निर्देश दिए। जब बात अपनों को मिलाने की आती है तो मेहनत रंग जरूर लाती है। इलैक्ट्रानिक तकनीक की सहायता से निखिल की लोकेशन मुम्बई में मिली। कोई अनहोनी न हो इसलिए देहरादून पुलिस ने बिना देर किए फ्लाइट से मुम्बई जाकर निखिल को ढूंढ लिया और अपने साथ ले आये। निखिल के परिवार ने DGP Sir को इस तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हम काफी परेशान थे आपके मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व के चलते हमें राहत की सांस मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *