सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस चमोली द्वारा टैक्सी चालकों के साथ की गयी जागरूकता गोष्ठी।

UTTARAKHAND NEWS

सड़क सुरक्षा माह के तहत जनपद में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 02 फरवरी, 2025 को यातायात उ0नि0 श्री दिगम्बर उनियाल द्वारा चौकी नंदप्रयाग में टैक्सी यूनियन घाट एवं नन्दप्रयाग के वाहन चालकों के साथ एक गोष्ठ आयोजित की गयी। इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना और वाहन चालकों को सुरक्षित यातायात से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराना था।

कार्यक्रम के दौरान उन्होने सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए बताया कि यातायात के नियमों का पालन करना, केवल हमारी जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह स्वयं और दूसरों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने का माध्यम है।

उन्होंने वाहन चालकों को शराब पीकर गाड़ी चलाने, पहाडों पर वाहन चलाते समय तय गति सीमा का पालन करने, हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करने तथा सवारी या अन्य वाहनों में ओवरलोडिंग ना करने पर जोर देते हुए यातायात के नियमों का ईमानदारी से पालन करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने हेतु अवगत कराया। उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।

चमोली पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा अधिक से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना है।

इस दौरान हे0कॉ0 अनिल, कॉ0 जोगेन्द्र, कॉ0 नीरज एवं कॉ0 राहुल जोशी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *