चमोली पुलिस का थाना गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखण्ड में दिनांक 08/01/2022 को विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही राज्य में आचार संहिता लग गई है, चुनाव को देखते हुए आचार संहिता और कोविड-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। आज पुलिस मैदान गोपेश्वर में पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे महोदया एवं संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री अभिनव शाह द्धारा आवश्यक दिशा निर्देश देने के पश्चात जनपद पुलिस, PAC व अर्द्धसैनिक बल द्वारा मंदिर मार्ग, मुख्य बाजार, सुभाषनगर आदि क्षेत्रों मे फ्लैग मार्च किया गया।

चमोली पुलिस द्धारा वर्तमान समय मे लागू आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने, अपने मताधिकार का प्रयोग करने, किसी भी राजनैतिक पार्टी व्यक्ति विशेष द्वारा किसी भी प्रकार के दबाव मे न आने और किसी प्रकार का उपहार प्राप्त न करने हेतु जागरुक किया गया एवं आमजन को जानकारी दी गयी की धारा 144 लागू है अत: इसके प्रावधानों का पालन करें। इसके साथ ही आम जनता से अपील की गई कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा क्षेत्र मे शराब, उपहार या धनराशि का वितरण मत प्राप्त करने हेतु किया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। इसके साथ-साथ आम जनता को कोविड-19 के नियमों का पालन करने,मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने हेतु जागरुक किया गया ।

गोपेश्वर के मुख्य मार्गों पर जनपद पुलिस  एंव पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च कर जनता को इस बात का विश्वास दिलाया है कि वो उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं।

फ्लैग मार्च में पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह के साथ-साथ पुलिस के अन्य अधि0/कर्मचारीगण, एक प्लाटून PAC एवं ITBP के जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *