तीज महोत्सव: उत्तराखंड की प्रथम महिला गुरमीत कौर और मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी ने किया शुभारंभ

UTTARAKHAND NEWS

हरिद्वार पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित तीज महोत्सव में उत्तराखंड की प्रथम महिला गुरमीत कौर और मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। गुरमीत कौर और गीता धामी ने महिलाओं को तीज पर्व की शुभकामनाएं देते हुए वर्तमान समय में प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की अग्रणी भूमिका के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि हमें अपने पारंपरिक त्योहारों और संस्कृति का सम्मान करते हुए ऐसे पर्व पूरी उत्साह से मनाने चाहिए, ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों में संस्कार पैदा कर सकें। उन्होंने महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में हरिद्वार पुलिस की महिला कर्मचारियों और आवासीय परिसर में निवासरत महिलाओं द्वारा बेहद मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उत्साह के माहौल में अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं के प्रसिद्ध गानों पर प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किए गए शानदार नृत्य देख दर्शक ताली बजाने पर मजबूर हो गए।

तीज क्वीन प्रतियोगिता में पुलिस लाइन परिवार से ज्योत्सना प्रथम, राधा द्वितीय और महिला आरक्षी भारती रावत तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में काजल प्रथम, जिया द्वितीय और अंशिका तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को गुरमीत कौर और गीता धामी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रमेन्द्र सिंह डोबाल और सरिता डोबाल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *