ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू,जाने खबर

National News

दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए  उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में राष्ट्रीय राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू  लागू किए जाने का फैसला किया गया।

शुक्रवार रात्रि 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा दिल्ली में कर्फ्यू

वीकेंड कर्फ्यू हर सप्ताह शुक्रवार रात्रि 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। यानि शनिवार और रविवार को पूरे दिन और रात को कर्फ्यू रहेगा। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही मेट्रो और बसों को पूरी क्षमता से चलाने की अनुमति दी गई है।

दिल्ली में पहले से ही लगा है नाईट कर्फ्यू

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों और गाड़ियों को ही आवाजाही की अनुमति होगी। बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा एक्शन लिया जाएगा। दिल्ली में पहले से ही नाईट कर्फ्यू लगा हुआ है।
राजधानी दिल्ली सहित देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राहत की बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रेंड को लेकर काफी सीखने को मिला। पिछले 8-10 दिन में जो केस आए हैं उनमें से 11 हजार अभी एक्टिव केस हैं। इनमें से 350 अस्पताल में भर्ती हैं। इन्ही 350 मामलों में एयरपोर्ट से आए लोग भी शामिल है। जिनमें से 124 ऑक्सीजन पर हैं। इसके अलावा वेंटिलेटर पर सात मरीज हैं।

एक्सपर्ट का मानना ओमिक्रोन का बेहद मामूली असर

एक्सपर्ट मानते हैं कि ओमिक्रोन का बेहद मामूली असर होता है। इसलिए सावधानी बरतकर इससे बचा जा सकता है। ऐसे में अपनी सुरक्षा के लिए मास्क लगाएं और संक्रमण होने पर होम आइसोलेशन सबसे बेहतर उपाय है। अस्पताल तभी जाएं जब आपको सांस लेने में दिक्कत आ रही हो।

डीडीएमए बैठक में लिए गए फैसले

शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा, आवश्यक सेवाओं को छोड़ अन्य सभी सरकारी कर्मचारी घर से काम करेंगे, निजी दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे, बस और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी, लेकिन बिना मास्क के एंट्री नहीं होगी। साथ ही साथ दिल्ली में रैपिड टेस्टिंग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *