पुरोला पुलिस ने मात्र 2-3 घण्टों में किया चोरी का खुलासा

UTTARAKHAND NEWS

उत्तरकाशी / बीते बृहस्पतिवार को थाना पुरोला पर चोरी के 2 मामले दर्ज हुये थे, पुरोला पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दोनों घटनाओं का मात्र 2-3 घण्टे के भीतर खुलासा कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले नेपाली मूल के 1 युवक को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही शत प्रतिशत माल की बरामदगी की गयी है। कल 07.03.2024 को वादी बालम सिंह द्वारा थाना पुरोला पर विगत 1 मार्च की रात्रि में डेरिका स्थित अपनी दुकान में ताला टुटने तथा दुकान से 30-32 पीली धातु की चैन, कुछ अंगूठियां/ रिंग, कुछ मालायें, गले का हार व बच्चों के खिलौने आदि सामान की चोरी होने जबकि वादी प्रवेश बहुगुणा द्वारा थाना पुरोला पर तहरीर दी कि विगत 1-2 मार्च की रात्रि में कुमोला रोड स्थित उनकी दुकान से मोबाइल फोन व कुछ नगदी चोरी हुयी है।  उन दोनों मामलों मे पुलिस द्वारा थाना पुरोला पर IPC की चोरी व गृहभेदन की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये। पुरोला पुलिस द्वारा उक्त मामलों में त्वरित कार्यवाही कर सीसीटीवी फुटेज चैक व पतारासी-सुरागरसी करते हुए मात्र 2-3 घण्टे के भीतर चोरी की घटनाओं का खुलासा कर अभियुक्त दिलीप बहादुर को पुरोला, मोरी रोड़ कुड़ा डम्पिंग जोन के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की दोनों घटनाओं में चुराया गया शत प्रतिशत माल बरामद किया गया। पूछताछ करने पर मालूम हुआ की नेपाली मूल का युवक दिलीप 5-6 वर्ष पूर्व पुरोला के आसपास के एक गांव में नौकरी करता था इसलिये वह पुरोला क्षेत्र को भलि-भांति जानता है, पैसों के लालच के लिये उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.