चमोली / रुद्रनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंदिर के पुजारियों, हकहकूक धारियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विभागों को निर्देशित किया कि रुद्रनाथ यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। वन विभाग, मंदिर समिति के साथ मिलकर पैदल मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करें और क्षतिग्रस्त स्थलों को प्राथमिकता पर रखते हुए मार्ग सुधारीकरण का कार्य किया जाए। रूद्रनाथ पैदल मार्ग लोनिवि को हस्तांतरित करने के लिए प्रस्ताव तैयार करें। बर्फ पिघलने के बाद रुद्रनाथ पेयजल योजना के अवशेष कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए। पैदल मार्ग में स्वच्छता, सफाई, सोलर लाईट, नेटवर्क की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। यात्रा को सुगम बनाने हेतु मंदिर समिति के पदाधिकारियों के सुझाव भी लिए गए।