पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे के निर्देशन तथा पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी/यातायात हर्षवर्धनी सुमन के पर्यवेक्षण में सुरक्षा माह के 20 वें दिन सड़क प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग देवेन्द्र असवाल के नेतृत्व में सोनप्रयाग पुलिस द्वारा छोटे बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाये गये, साथ ही वाहन चालकों को सुरक्षा के प्रति जागरुक कर यातायात नियमों की जानकारी भी दी गयी सर्दियों के मौसम में घने कोहरे एवं धुंध के प्रकोप से विजिविलिटी कम होने से सड़क पर चल रहे वाहन चालकों को वाहनों की दूरी का सही अंदाजा लगाना काफी कठिन हो जाता है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है रिफ्लेक्टर लगाने से वाहन दूर से ही नजर आ जाते हैं, दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु उक्त कार्यवाही निरन्तर प्रचलित है।
