एसएसपी के कड़े नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस ने वाहन चोरी गिरोह पर शिकंजा कसते हुए दोपहिया वाहन चोरी के 02 शातिर अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हासिल की।
पुलिस टीम ने हरिद्वार, यूपी के कई जगहों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके गिरोह के कब्जे से चोरी की 10 बाइक व पार्ट्स बरामद किए हैं। गिरफ्त में आए गिरोह के सदस्य अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए चुराई बाइक के पार्ट्स अलग अलग कर बेच देते थे।



