मित्रता सेवा सुरक्षा के स्लोगन को चरितार्थ करती चमोली पुलिस

UTTARAKHAND NEWS

अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS) के कुशल नेतृत्व में चमोली पुलिस अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रही है। अपनी विशेष पहचान के लिए विश्व प्रसिद्ध गौचर मेले में प्रतिदिन दूरस्थ क्षेत्रों के पहुँच रहें लोगों के लिए चमोली पुलिस के जवान मित्रता, सेवा, सुरक्षा के स्लोगन को चरितार्थ कर प्रतिबद्ध होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है। बिछडों को अपनों से मिलाना हो या किसी का कोई सामान गुम हो अपने सौम्य व्यवहार से साथ लोगों की सहायता के लिए तत्पर है।

श्रीमती सलूजा देवी द्वारा हे0कानि0 भगत सिंह को बताया कि उनका पर्स मेले में कही गिर गया है। जिसमें नगदी व उनके कुछ जरूरी दस्तावेज है। पुलिस कर्मियों द्वारा ढूँढखोज के पश्चात महिला के पर्स को सकुशल बरामद कर उनके सुपुर्द किया गया।

आयुषी जो मेला क्षेत्र में गुम हो गई थी की सूचना पर पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता से साथ उसकी तलाश कर सकुशल उनके पिता श्री शूरवीर सिंह भंडारी के सुपुर्द गया।

अराधना देवी निवासी नगरासू द्वारा अपना मोबाइल खोने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया पुलिस कर्मियों द्वारा मोबाइल सकुशल बरामद कर श्रीमती आराधना देवी के सुपुर्द किया गया।

कु0 मेघा रावत अपने दादा के साथ मेले में आयी और खो गयी थी जिन्हे पुलिस द्वारा सकुशल तालाश कर उनके दादा श्री विक्रम सिंह के सुपुर्द किया गया।

दिव्यांशु भूषण निवासी रुद्रप्रयाग द्वारा अपना मोबाइल फोन खो जाने की सूचना पुलिस कर्मियो को दी गयी जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए। उनका मोबाइल बरामद कर दिव्यांशु को लौटाया गया।

गौरव पुत्र श्री आलम सिंह उम्र 7 वर्ष जो मेला क्षेत्र में गुम हो गया था जिसको सकुशल तलाश कर उसकी माता सरस्वती देवी मिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *