देहरादून के अक्षत शर्मा शनिवार को ओटीए, गया में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद से नवाजे गए। सेना के अधिकारियों ने माता सुनीता शर्मा और पिता अनुराग शर्मा की मौजूदगी में पासिंग आउट परेड के बाद स्टार लगाकर लेफ्टिनेंट के पद से अक्षत को नवाजा , अक्षत हमेशा से ही भारतीय सेना में अफसर बनना चाहता था। देश सेवा का जुनून लिये भरत के मन में सेना में सैन्य अधिकारी बनने की ललक थी। लेफ्टिनेंट अक्षत ने अपनी उपलब्धि का सारा श्रेय अपने माता-पिता, परिवार और गुरुजनों के साथ ही अपनी कड़ी मेहनत को दिया है अक्षत के लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्रवासी खासे उत्साहित हैं। पटेल नगर देहरादून के अक्षत शर्मा मूलतः टिहरी जिले के बटखेम गाँव के है इनके दादाजी श्री विद्या दत्त बैलवाल देहरादून में आजीविका के लिए आये और फिर यहीं बस गये लेकिन उनका जुड़ाव गांव से हमेशा रहा । सैन्य अधिकारी बनने की खबर से गावं एवं जिले के निवासी भी खासे उत्साहित है ।
अक्षत ने प्राथमिक शिक्षा कैंबरियन हॉल देहरादून से हुई जहां से CDS Gen Bipin Rawat ने भी शिक्षा ग्रहण की थी । 2017 में OTA गया में TES एंट्री के माध्यम से TES-38 Achilleans में अक्षत का चयन हुआ व प्रथम वर्ष OTA गया में प्रशिक्षण लेने के बाद त्रिवर्षीय BTech प्रशिक्षण CTW MCEME, Secunderabad में संपन्न हुआ, जहां पर नियमित BTech पाठ्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक विशेषज्ञता के साथ सभी प्रकार के सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किए , OTA गया में अक्षत शर्मा की कंपनी rezangla और battalion Batra रही जबकि MCEME, SECUNDERABAD में कर्ण प्लाटून का हिस्सा रहे। 11Dec 21 को OTA Gaya se भारतीय सेना के EME शाखा में Commission प्राप्त किया है।