देहरादून | 26 जनवरी 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय संविधान की उद्देशिका की शपथ भी दिलाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण के लिए हम सभी को अपने संवैधानिक दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा राज्य के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट ने देहरादून स्थित बलवीर रोड पर भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाए रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक श्री खजान दास, श्री प्रेमचन्द अग्रवाल सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




