(देहरादून) गढ़वाल–कुमाऊँ को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली मोटर पुल का सपना आखिरकार पूरा होने जा रहा है। करीब 20 साल से लंबित इस पुल के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 57 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
विधायक यमकेश्वर रेनु बिष्ट के नेतृत्व में सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति ने सीएम से भेंट कर आभार जताया। समिति ने कहा कि पुल बनने से न सिर्फ आवाजाही आसान होगी, बल्कि क्षेत्र के विकास की नई राहें भी खुलेंगी।
संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जल्द से जल्द भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया जाए। इस दौरान समिति के अध्यक्ष उदय सिंह नेगी समेत कई सदस्य मौजूद रहे।