होली मिलन के अवसर पर “मतदाता जागरूकता अभियान”

UTTARAKHAND NEWS


आज देहरादून जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका द्वारा “होली मिलन” कार्यक्रम के अवसर पर गढ़वाली भाषा में विडियो के द्वारा मतदान अपील “द्वि का द्वि पर्व च महान, होली पर्व का बाद 19 अप्रैल कन च मतदान” की गयी।
इसके अतिरिक्त कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद द्वारा कम्युनिटी हॉल कैंटोनमेंट क्लेमनटाउन व गढ़वाल भ्रात मण्डल संस्थान द्वारा पिम्पलेश्वर मन्दिर भारूवाला ग्रांट क्लेमेंटाऊन में आयोजित होली मिलन समारोह में लगभग 500 लोगों को मतदाता शपथ दिलाई गई तथा अधिक से अधिक मतदान हेतु अपील भी की गई।

इसके अतिरिक्त खाद्य विभाग द्वारा कुमार स्वीट शॉप घण्टाघर, आनन्दम स्वीट शॉप, बंगाली स्वीट शॉप, फाईव स्टार स्वीट शॉप, हल्दीराम स्वीट शॉप में मतदाता जागरूकता अभियान सम्बन्धी बैनर व पोस्टर वितरित किये गए तथा स्वीट शॉप के मालिक, परिवारजनों व कर्मचारियों को मतदान देने की शपथ व दिलाई गई। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा 100 प्रतिशत मतदान के लिए दिव्यांगजन और 80प्लस मतदाताओं के साथ घर घर बातचीत के क्रम में लगभग 86 बूथों पर उक्त कार्यक्रम करवाये गए। जिसमें लगभग 600 लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *