उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान के तहत आज गौचर में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 128 नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। स्वास्थ्य मंत्री के हाथों नर्सिंग अधिकारी का नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त दुरुस्त करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति वर्षवार कर वर्षो से नियुक्ति का इंतजार कर रहे प्रशिक्षितों को रोजगार दिया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही नर्सिंग, वार्ड ब्वाय, लैब टेक्नीशियन सहित विभिन्न पदों पर 11 हजार से अधिक नियुक्तियां की जाएगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को भी जल्द दूर किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल और थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने नवनियुक्त सभी नर्सिंग अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए तत्परता से अपनी सेवाएं देने की बात कही।
