स्कूली छात्राओं ने SSP ALMORA की कलाई में बाँधी रक्षा की डोर

UTTARAKHAND NEWS

 

आज स्प्रिंग डेल्स स्कूल अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योत्सना सोहनलाल के निर्देशन में  स्प्रिंग डेल्स स्कूल की अध्यापिका सुश्री ज्योत्सना सोनकर के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा आकर नशे के विरुद्ध Pradeep Rai IPS  द्वारा उठाये गये कड़े कदमो की सराहना की गई ।
छात्राओं ने श्री प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की दीर्घायु की कामना करते हुए कलाई में बाँधी रक्षा की डोर बाँधी।    
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा का वचन देते हुए छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि आपको सुरक्षा सम्बन्धी कभी भी कोई भी समस्या आये तो पुलिस के हेल्प लाईन नंबर 112, 1090 में या उत्तराखंड पुलिस एप के गौरा शक्ति में शिकायत कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं । 
इस दौरान स्प्रिंग डेल्स की छात्रायें स्नेहा, हया, कामाक्षी, अर्चना, विनीता, रेनू, मान्यता, रिया, मनीषा, मानसी आदि मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *