सट्टेबाजों के विरुद्ध पिथौरागढ़ पुलिस की सख्त कार्यवाही

UTTARAKHAND NEWS

पिथौरागढ़ पुलिस ने दो पृथक-पृथक मामलों में 02 अभियुक्तों को क्रिकेट #ipl मैच में सट्टा लगाते हुए किया गिरफ्तार, कुल- 16,850 रु0 किये बरामद।

पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत क्रिकेट (IPL) में जुआ/सट्टा चलाने वालों के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं एस0ओ0जी0 टीम को निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में दिनांक- 09.4.2023 को क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री महेश चन्द्र जोशी एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में क्रमश: 1. एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रोडवेज स्टेशन के पास स्थित शानू हेयर ड्रैसर की दुकान में संयुक्त रुप से चैकिंग/छापेमारी कर अभियुक्त मुख्तार अली को क्रिकेट (आई0पी0एल0) मैच में सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 11,500/- रूपये नगद तथा सट्टा लगाने की पर्ची व मोबाईल फोन आदि बरामद किये गये। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । इसी क्रम में 2. उ0नि0 जितेन्द्र सौराड़ी, चौकी प्रभारी वड्डा के नेतृत्व में चौकी वड्डा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मूनाकोट में स्थित एक परचून की दुकान से अभियुक्त यतेन्द्र मोहन चन्द को क्रिकेट (आई0पी0एल0) मैच में सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 5,350/- रूपये नगद तथा सट्टा लगाने की पर्ची व मोबाईल फोन आदि बरामद किये गये। अभियुक्त के विरुद्ध थाना जाजरदेवल में धारा- 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
       जनपद पुलिस द्वारा क्रिकेट में सट्टा लगाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *