पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में थाना मुनस्यारी व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 05 लोगों क्रमशः विक्रम कन्याल निवासी भण्डा डीडीहाट उम्र 31 वर्ष तथा महेश सिंह निवासी खेतीखान जिला चम्पावत उम्र 23 वर्ष को शराब के नशे में उत्तपात मचाने पर उ0नि0 शंकर सिंह चौकी प्रभारी ऐंचोली ने धारा 151 crpc के तहत गिरफ्तार किया गया । इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना मुनस्यारी श्री अशोक कुमार व अपर उ0नि0 कृपाल सिंह द्वारा 03 लोगों क्रमशः 1- महेश पवार निवासी समकोट, मुनस्यारी उम्र 19 वर्ष, 2- भूपेश कार्की निवासी तल्ला घोरपट्टा उम्र 25 वर्ष, 3- दीपक मर्तोलिया उर्फ दीशु निवासी मल्ला घोरपट्टा उम्र 20 वर्ष को शराब के नशे में बाजार में लड़ाई झगड़ा/ मारपीट कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर 151/107/116 crpc के तहत गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
