विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के साथ किया गोष्ठी का आयोजन

UTTARAKHAND NEWS

श्री अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में आज विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर श्री चतर सिंह चौहान, एस0डी0एम0 भटवाडी एवं श्री अनुज कुमार, सी0ओ0 उत्तरकाशी द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी एवं अन्य सभी थाना/कोतवाली पर प्रभारियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को उनके अधिकारों, अल्प संख्यक समुदाय के लोगो के कल्याण के लिये राज्य/केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं संवैधानिक अधिकारों में प्रचलित कानून, नियम व सुविधाओं आदि के बारे में जानकारियां दी गई।
गोष्ठी के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की समस्याएं पूछी गयी एवं उनका समाधान किया गया।
सभी से आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाये रखने के साथ भारत की एकता अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने की अपील की गयी।
इस अवसर पर सभी थानों में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *