आज दिनांक 25 मार्च 2025 को राजभवन देहरादून में महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह महोदय की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड राज्य बाल कल्याण परिषद की सोलहवीं आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जगदीश बाबला, उपाध्यक्ष श्रीमती मधु बेरी एवं महासचिव श्रीमती पुष्पा मानस द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय का पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया।
बैठक का संचालन परिषद के संयुक्त सचिव श्री कमलेश्वर भट्ट द्वारा किया गया। बैठक को आगे बढ़ाते हुये सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा अपना परिचय दिया गया। तत्पश्चात महासचिव श्रीमती पुष्पा मानस द्वारा वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया एवं गत वर्ष परिषद द्वारा आयोजित की गई गतिविधियों का विवरण दिया गया।
बैठक में माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा वर्ष 2024-25 के अनुमानित आय व्यय का अनुमोदन किया गया एवं अन्य बिन्दुओं पर अपनी सहमति दी।
माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा बच्चों को आधुनिक तकनीकी से युक्त आर्टीफिशियल इन्टैलिजेन्स, रोबोटिक्स, कम्यूनिकेशन स्किल, पब्लिक रीडिंग स्किल, तकनीकी आधारित कौशल एवं सस्टेनेबल फाईनेन्स पर जोर दिया। उन्होंने बाल कल्याण के लिये इन गतिविधियों पर आधारित योजनायें तैयार करने को कहा जिससे बच्चे इनको सीखकर राज्य व देश का कल्याण कर सकें जिसके लिये वर्तमान की आवश्यकताओं के अनुरुप योजनायें तैयार करनी होंगी।
इसके साथ ही परिषद में नये सदस्यों को अधिक से अधिक जोड़ने पर बल दिया गया। साथ ही परिषद को भी वित्तीय आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ने की बात की गई। इस संबंध में सचिव श्री रविनाथ रामन एवं सचिव श्री चन्द्रेश कुमार यादव को बैठक कर रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि हमें अपने संसाधनों और बुनियादी ढांचे को मजबूत करना होगा। इसके अभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण से वंचित नहीं रहना चाहिये।
इसके साथ ही उनके द्वारा नई सोच, विचार व धारणा से युक्त गतिविधियों को क्रियान्वित करने की बात कही। परिषद बच्चों को छात्रवृत्ति पर ज्यादा जोर देने की बजाय उनकी प्रतिभा व कौशल बढ़ाने पर फोकस करे। नई सोच के अनुरुप योजनायें बनानी आवश्यक है व कार्यप्रणाली में भी बदलाव लाना पड़ेगा तभी बाल कल्याण का सही अर्थ सार्थक हो पायेगा।
इस बैठक में उत्तराखण्ड राज्य बाल परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जगदीश बाबला, उपाध्यक्ष श्रीमती मधु बेरी, महासचिव श्रीमती पुष्पा मानस, कोषाध्यक्ष डॉ० आशा श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव श्री कमलेश्वर भट्ट, रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष श्री मोहन खत्री सहित विभिन्न जनपदों के जनप्रतिनिधि, कार्यकारिणी सदस्य एवं आजीवन सदस्य भी उपस्थित थे।
