देहरादून, 22 जुलाई 2025 |
राजभवन देहरादून में मंगलवार को उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच राज्य के समसामयिक मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से वर्तमान में चल रही कांवड़ यात्रा एवं चारधाम यात्रा की प्रगति और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और आपात सेवाओं की तैयारियों के संबंध में भी चर्चा की।
बैठक में राज्य में चल रही प्रमुख विकास योजनाओं, अधोसंरचना परियोजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया गया। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए अपेक्षा जताई कि उत्तराखंड विकास के नए आयामों की ओर निरंतर अग्रसर रहेगा।
यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें राज्यहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।