श्री अर्पण युदवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में जनपद में आमजन/छात्र/छात्राओं को जागरुक करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 29.11.2022 को श्री राजेन्द्र नाथ, निरीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस उत्तरकाशी की टीम द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज गंगोरी* में जनजागरुकता शिविर आयोजित किया गया। पुलिस द्वारा छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों(ओवरस्पीड,हेलमेट का प्रयोग, दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने, सीट बेल्ट का प्रयोग आदि) के बारे मे विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। उनके द्वारा छात्र/छात्राओं को गुड सेमेरिटन के बारे में बताते हुये सड़क दुर्घनटना में घायलों की मदद करने, उन्हें उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाने की सलाह दी गई।
साथ ही उनके द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के फीचर ट्रैफिक आई एप्प के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई तथा एप्प को डाउनलोड करने हेतु बताया गया।
आपातकाल की स्थिति में 112 एवं साइबर फ्रॉड होने तुरन्त 1930 पर कॉल करने हेतु बताया गया।
