देहरादून, रविवार।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास, देहरादून में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने श्री सैनी को चारधाम का पवित्र प्रसाद एवं देवभूमि उत्तराखंड के अंब्रेला ब्रांड “हाउस ऑफ हिमालया” के स्थानीय उत्पाद भेंट स्वरूप प्रदान किए।
बैठक के दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच उत्तराखंड और हरियाणा राज्यों के हितों से जुड़े समसामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। इसमें आपसी सहयोग, पर्यटन, रोजगार, और विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड “हरियाणा सहित पूरे देश के श्रद्धालुओं के लिए आस्था, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता का केन्द्र है”, वहीं श्री सैनी ने उत्तराखंड सरकार की ‘हाउस ऑफ हिमालया’ पहल की सराहना की और दोनों राज्यों के बीच सहयोग को और प्रगाढ़ करने की इच्छा जताई।
यह भेंटवार्ता उत्तराखंड और हरियाणा के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।