देहरादून, 2 जून:
वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक जागरण के राज्य ब्यूरो प्रमुख, उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री विकास धूलिया के आकस्मिक निधन पर प्रदेशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देहराखास स्थित उनके आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की और गहरी शोक संवेदना प्रकट की।
मुख्यमंत्री ने श्री विकास धूलिया के निधन को पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य एवं संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने भी अपने शोक संदेश में कहा कि श्री विकास धूलिया समर्पित और सजग पत्रकार थे। उन्होंने अपने कर्मक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया और पत्रकारिता के उच्च मानदंड स्थापित किए। श्री तिवारी ने भी दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य देने की प्रार्थना की।
पत्रकारिता जगत में शोक:
श्री विकास धूलिया की पत्रकारिता को उत्तराखंड में निष्पक्ष और जनपक्षीय पत्रकारिता के उदाहरण के रूप में देखा जाता है। उनके निधन से प्रदेश की पत्रकारिता में एक शून्यता उत्पन्न हो गई है।