देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को देवभूमि उत्तराखण्ड से विदाई देते हुए उन्हें चारधामों का पावन प्रसाद भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों के प्रमोशन के तहत ‘हाउस ऑफ़ हिमालयाज़’ ब्रांड के मिलेट्स (मोटे अनाज) आधारित उत्पाद भी रक्षा मंत्री को भेंट किए। ‘हाउस ऑफ़ हिमालयाज़’ ब्रांड राज्य के पारंपरिक, जैविक एवं प्राकृतिक उत्पादों को देश-दुनिया तक पहुँचाने की एक महत्वपूर्ण पहल है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने इस मौके पर उत्तराखण्ड के प्राकृतिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर भी चर्चा की और राज्य के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री के इस भावपूर्ण gesture की सराहना की और उत्तराखण्ड के विकास कार्यों और लोक उत्पादों को आगे बढ़ाने के प्रयासों के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की।