मुख्यमंत्री धामी ने SGRR कॉलेज सहसपुर में बांटे बैग, किए सम्मानित

UTTARAKHAND NEWS

देहरादून। सहसपुर स्थित श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज ने मंगलवार को अपनी स्थापना के 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि यह शिक्षण संस्थान आजादी के बाद से क्षेत्र में शिक्षा का प्रकाश फैलाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रविंद्र कुमार सैनी की 35 वर्षों की सेवा की प्रशंसा की और उनके पढ़ाए छात्रों की सफलता पर गर्व जताया।

गरीब बेटियों के लिए शिक्षा का केंद्र बना स्कूल

मुख्यमंत्री धामी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत विद्यालय की भूमिका को अनुकरणीय बताया। उन्होंने गरीब परिवारों की बेटियों को शिक्षा से जोड़ने के प्रयासों को सराहनीय बताया।

नकल विरोधी कानून से परीक्षाएं पारदर्शी

सीएम धामी ने कहा कि राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हुई है। उन्होंने बताया कि बीते तीन वर्षों में उत्तराखंड में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ और 20 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली।

शिक्षा व्यवस्था में आधुनिक बदलाव

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया है। राज्य में 141 पीएमश्री स्कूल बन रहे हैं और वर्चुअल क्लासरूम की सुविधा दी जा रही है।

खेल और उच्च शिक्षा को बढ़ावा

राज्य में 20 मॉडल कॉलेज, 9 नए महाविद्यालय, आईटी लैब, महिला छात्रावास और परीक्षा भवनों का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का तोहफा दिया जा रहा है।

मंच पर मौजूद रहे कई गणमान्य

कार्यक्रम में विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, नगर पालिका अध्यक्ष नीरू देवी, एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार, प्रधानाचार्य डॉ. रविंद्र कुमार सैनी समेत कई शिक्षकगण, अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *