देहरादून, 29 जुलाई 2025 —
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में युवा व प्रतिभाशाली वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर शौर्य प्रताप बिष्ट ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शौर्य प्रताप की उत्कृष्ट और रचनात्मक वन्यजीव फोटोग्राफी की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
शौर्य प्रताप बिष्ट ने मुख्यमंत्री को जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान समेत विभिन्न वन्यजीव स्थलों की दुर्लभ और आकर्षक तस्वीरें भेंट की, जिन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में सजाया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने जिम कॉर्बेट की प्रकृति और वन्यजीवों को कैमरे में जीवंत रूप से कैद करने के लिए शौर्य की प्रतिभा की विशेष प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि युवाओं का इस क्षेत्र में रुझान वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बल देता है।
मुख्यमंत्री ने शौर्य को अपने जुनून के प्रति और अधिक समर्पण के साथ कार्य करते रहने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।