बेहोशी की हालत में पड़े वृद्ध व्यक्ति की रुद्रप्रयाग पुलिस ने की मदद

UTTARAKHAND NEWS

दिनांक 03 जून 2023 को थाना गुप्तकाशी पर सूचना मिली कि एक वृद्ध व्यक्ति जो जमलोक गुप्तकाशी के पास बेहोशी हालत में पड़े हैं, इस सूचना पर उप निरीक्षक राखी बिष्ट पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंची तो पाया कि वह व्यक्ति बेहोशी की हालत में था। पुलिस टीम ने मानवता का परिचय देते हुए शीघ्र मौके से उपचार हेतु राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय गुप्तकाशी पहुंचाकर वृद्ध व्यक्ति का उपचार कराया गया। होश में आने पर वृद्ध व्यक्ति ने अपना नाम पुरुषोत्तम पुत्र टेकचंद निवासी इंदिरा कॉलोनी थाना एक नंबर डिवीजन गली चौक पठान कोट पंजाब बताया, जो कि श्री केदारनाथ से यात्रा करने के उपरान्त वापस जा रहे थे, रास्ता भटकने के कारण उक्त वृद्ध व्यक्ति जमलोक गुप्तकाशी की तरफ चला गया थ। सीनियर सिटीजन को अस्पताल से थाने में लाया गया एवं रात्रि विश्राम करवाया गया उनकी इच्छा अनुसार खाने की व्यवस्था एवं सोने की व्यवस्था कराई गयी।
इनके परिवारजनों के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया। आज 4 जून 2023 को उनके भतीजे अमित के सुपुर्द में सुरक्षित दिया गया परिवार जनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के इस मानवतापूर्ण कार्य की सराहना कर आभार प्रकट किया गया।

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान यात्रा पर आये श्रद्धालुओं के चेहरे पर मुस्कराहट लाने का कार्य कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *