बदरीनाथ और गौरीकुंड को जोड़ने वाली सुरंग का भूमि पूजन के साथ शुरू हो गया है

UTTARAKHAND NEWS

केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी ऑलवेदर रोड परियोजना के दूसरे चरण में जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ और गौरीकुंड को जोड़ने वाली सुरंग का निर्माण भूमि पूजन के साथ शुरू हो गया है। सुरंग के साथ अलकनंदा नदी पर 200 मीटर लंबा पुल भी बनाया जाएगा। इस सुरंग और पुल के बनने से रुद्रप्रयाग जिले के कई गांवों की जिला मुख्यालय तक पहुंच आसान हो जाएगी। साथ ही बाजार क्षेत्र में आए दिन लगने वाले जाम से भी निजात मिल जाएगी। सुरंग और पुल निर्माण के लिए 156 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग, रुद्रप्रयाग के अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह चौहान ने बताया की कार्यदायी संस्था ने भूमि पूजन के साथ ही सुरंग का निर्माण शुरू कर दिया है। जून 2025 तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *