श्री बद्रीनाथ धाम में जोधपुर राजस्थान से आये परिवार ने परेशान होकर कोतवाली बद्रीनाथ में आकर बताया कि उनका 10 वर्षीय पोता रुद्राक्ष साकेत तिराहे में हमसे बिछड़ गया है और काफी ढूँढखोज करने के बाद भी नहीं मिल रहा है। पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम में पहुंचकर उक्त के सम्बन्ध में अनाउंसमेंट कराते हुए सभी सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट किया व स्वयं आसपास पूछताछ की तो कुछ समय पश्चात रुद्राक्ष को ढूँढकर पुलिसकर्मियों द्वारा सकुशल उसके दादा लक्ष्मी नारायण जी के सुपुर्द किया गया। बच्चे को सकुशल देखते ही परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और बार-बार चमोली पुलिस सहृदय धन्यवाद करते हुए विदा हुए।
